Saturday, Apr 27 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 24 बेंचों के जरिये होगी सुनवाई

अजमेर 07 मार्च (वार्ता) राजस्थान में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के तहत नौ मार्च को अजमेर जिले में 24 बेंचों के जरिये राजीनामे योग्य प्रकरणों का निपटारा कराया जायेगा ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामलाल जाट ने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर कुल 11 बेंच , ब्यावर -किशनगढ़-केकड़ी-नसीराबाद के लिये 2-2 बेंच तथा सरवाड़-विजयनगर-पुष्कर-मसूदा-पीसांगन में 1-1 बेंच का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 तक 60 हजार राजीनामा योग्य प्रकरण लम्बित चल
रहे हैं। उनमें से नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये 26777 प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। इनमें से भी 1712 मामलों में पक्षकारानों ने राजीनामे पर सहमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर चुका है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image