Sunday, Apr 28 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकसभा चुनाव में द्वितीय चरण के लिए प्रथम दिन सात प्रत्याशियों ने दाखिल किए अपने नामांकन

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई जिसमें इसके पहले दिन छह लोकसभा क्षेत्रों में सात प्रत्याशियों ने 13 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक दो प्रत्याशियों ने पांच नामांकन प्रस्तुत किए हैं। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने चार नामांकन प्रस्तुत किए।
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, चित्तौडगढ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, एवं कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा‌। दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में चार अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जबकि मतगणना चार जून को होगी।
जोरा
वार्ता
image