Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:06 Hrs(IST)
image
खेल


विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया था लेकिन स्टोक्स की तेजी से अंदर आती गेंद विराट के पैड से टकराई और इंग्लिश खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर अलीम डार ने अपनी उंगली उठा दी। विराट ने अंतिम उम्मीद के लिए डीआरएस के लिए इशारा किया लेकिन अंपायर का फैसला कायम रहा। विराट निराशा के साथ पवेलियन चल दिए और पूरा इंग्लिश खेमा ख़ुशी से उछल पड़ा। उन्हें मालूम था कि मोर्चा फतह हो चुका है।
विराट ने 185 मिनट क्रीज पर रहकर 93 गेंदों का सामना किया और 51 रन में चार चौके लगाए। विराट ने मैच में 200 रन भी पूरे किये। स्टोक्स ने विराट का विकेट लेने के तीन गेंद बाद ही मोहम्मद शमी को विकेट के पीछे कैच करा दिया। भारत का सातवां और आठवां विकेट 141 के स्कोर पर गिरा।
भारत की आखिरी उम्मीद पांड्या पर टिकी हुई थी। इशांत शर्मा ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाये लेकिन उनका विकेट 154 के स्कोर पर गिर गया। इशांत को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पगबाधा किया। स्टोक्स ने पांड्या को स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का 162 रन पर अंत कर दिया। पांड्या ने 61 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये।
स्टोक्स ने सुबह गिरे पांच में से तीन विकेट झटके। स्टोक्स ने 14.2 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके।एंडरसन ने 50 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 43 रन पर दो विकेट, सैम करेन ने 18 रन पर एक विकेट और राशिद ने नौ रन पर एक विकेट लिया।
करेन को मैच में उनके कुल पांच विकेट और दूसरी पारी में बेशकीमती 63 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। करेन की इस पारी ने ही इंग्लैंड को दूसरी पारी में सात विकेट पर 87 रन से उबारकर 180 रन तक पहुंचाया था। उनकी इसी पारी ने मैच में इंग्लैंड की जीत और भारत की हार का अंतर पैदा किया।
राज
वार्ता
More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image