Friday, Apr 26 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
खेल


राष्ट्रीय कुश्ती में रेलवे ने जीती ओवरऑल ट्राफी

जालंधर, 01 दिसंबर (वार्ता) श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्थानीय पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) के एम एस भुल्लर स्टेडियम में आयोजित 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप (पुरूष) और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में रेलवे ने ग्रीको रोमन ट्राफी जीत कर सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप की ओवरऑल ट्राफी अपने नाम कर ली।
कुश्ती संस्था के संपर्क अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि ग्रीको रोमन के दस भार वर्ग में रेलवे ने पांच, एसएससीबी ने तीन तथा मेजबान टीम पंजाब ने दो स्वर्ण पदक जीते। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और डीआईजी ए के कालिया ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम बांटे।
पंजाब के अंतरराष्ट्रीय पहलवान गुरप्रीत ने 77 किलो भार वर्ग में रेलवे के साजन को तथा हरप्रीत ने 82 किलो वर्ग में रेलवे के राजबीर को हरा कर स्वर्ण पदक जीते। ग्रीको रोमन मुकाबलों में 55 किलो वर्ग में अर्जुन (एसएससीबी) प्रथम, अजय एसएससीबी (दूसरे) तथा अभिजीत (महाराष्ट्र) तथा मनजीत (झारखंड) तीसरे स्थान पर रहे। 60 किलो वर्ग में रेलवे के मनीष प्रथम, ज्ञान (एसएससीबी) दूसरे तथा विजय (झारखंड) और परवेश (दिल्ली) तीसरे स्थान पर रहे।
63 किलो वर्ग में बिक्रम कुराडे (रेलवे) प्रथम, दीपक (रेलवे) दूसरे तथा सचिन शर्मा (चंडीगढ़) और एम तिआबंगनशा (एसएससीबी) तीसरे स्थान पर रहे। 67 किलो वर्ग में रविंदर (एसएससीबी) प्रथम, सचिन (एसएससीबी) दूसरे तथा सौरभ (झारखंड) और सूरजमल (एसएससीबी) तीसरे स्थान पर रहे।
72 किलो वर्ग में अमित (रेलवे) प्रथम, सुनील (हरियाणा) दूसरे और आकाश (उत्तर प्रदेश) और कुलदीप मलिक (रेलवे) तीसरे स्थान पर रहे। 77 किलो वर्ग में गुरप्रीत (पंजाब) प्रथम, साजन (रेलवे) दूसरे और अमित (हरियाणा) और मनजीत (झारखंड) तीसरे स्थान पर रहे।
82 किलो वर्ग में हरप्रीत (पंजाब) प्रथम, रवि (रेलवे) दूसरे तथा अविना (बिहार) और प्रमोद (एसएससीबी) तीसरे स्थान पर रहे। 87 किलो वर्ग में सुनील (रेलवे) प्रथम, प्रभपाल सिंह (पंजाब) दूसरे तथा एसएससीबी के अभिमन्यु और रविंदर तीसरे स्थान पर रहे।
97 किलो वर्ग में हरदीप (रेलवे) प्रथम , रवि (रेलवे) दूसरे तथा एसएससी के दीपांशु और सोनू तीसरे स्थान पर रहे। 130 किलो वर्ग में एसएससीबी के नवीन प्रथम, पंजाब के मनवीर दूसरे तथा दीपक (झारखंड) और मेहर सिंह (एसएससीबी) तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर ओलम्पियन गुरविंदर सिंह, मुकेश कुमार, बलराम सिंह भुटर, अमरपाल सिंह, बोबी मान कनाडा, जोरावर चौहान, मोहन सिंह, पी आर सोंधी, बुध सिंह पलेता, जगजीत सिंह, मनसा सिंह, आर एस कुंडू, टी एम रंजोतरा, अमनबीर सिंह, हरवंस सिंह मंड, बी एम दता, बलबीर सिंह गिल और अन्य मौजूद थे।
ठाकुर राज
वार्ता
More News
नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

नौकायन में नेत्रा कुमानन ने भारत का दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा किया हासिल

26 Apr 2024 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) टोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने शुक्रवार को फ्रांस के हायरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ में ओलंपिक क्वालीफायर के नौकायन मुकाबले में भारत का दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।

see more..
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image