Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:28 Hrs(IST)
image
खेल


जापान ने मैच की आक्रामक शुरुआत की, जबकि स्पेन को जापान के खेमे में जगह बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा।
जून्या इटो ने 41वें मिनट में जापान के लिये मौका बनाया लेकिन एशियाई देश को उनकी पहली सफलता तीन मिनट बाद डाइज़ेन मायदा ने दिलाई। माया योशीदा ने रिट्सू दोआन के क्रॉस को मायदा तक पहुंचाया, जबकि मायदा ने क्रोएशियाई रक्षण को भेदते हुए गोल दागकर जापान को बढ़त दिला दी।
जापान ने 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी हाफ की शुरुआत भी आक्रामकता के साथ की लेकिन क्रोएशिया ने 10 मनट में स्कोर बराबर कर लिया। डेजान लोवरेन ने दाईं ओर से क्रॉस मारा जिसे इवान पेरिसिक ने गोलपोस्ट में पहुंचाकर स्कोर 1-1 कर दिया।
क्रोएशिया ने इसके बाद 63वें और 67वें मिनट मे भी गोल का प्रयास किया लेकिन इंजरी टाइम तक कोई गोल न होने के कारण मैच अतिरिक्त समय में चला गया। अतिरिक्त समय में काओरू मितोमा ने जापान के लिये जबकि जोसिप जुरानोविच ने क्रोएशिया के लिये मौका बनाया, लेकिन दोनों में से कोई भी बॉल को नेट तक नहीं पहुंचा सका।
शूटआउट में जापान ने टॉस जीतकर पहला प्रयास किया, लेकिन ताकुमी मिनामिनो बॉल को नेट में नहीं पहुंचा सके। लिवाकोविच ने मितोमा का प्रयास भी रोक लिया लेकिन आसानो ने तीसरे प्रयास में गोल करके जापान को मैच में बरकरार रखा। दूसरी ओर, व्लासिच और ब्रोज़ोविच क्रोएशिया के लिये गोल कर चुके थे, जबकि लिवाजा का प्रयास असफल रहा था।
जापान के चौथे प्रयास में कप्तान माया योशीदा के असफल होने के बाद क्रोएशिया को जीत सुनिश्चित करने के लिये बस एक गोल करना था। पासालिच ने यहां बॉल को नेट में दागकर क्रोएशिया को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया।
क्रोएशिया ने तीसरी बार फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है जहां उनका सामना ब्राजील या दक्षिण कोरिया में से किसी एक से होगा।
शादाब
वार्ता
More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image