Friday, Apr 26 2024 | Time 23:18 Hrs(IST)
image
राज्य


केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर आलू समस्या से निदान दिलाने की किसान मोर्चा ने की मांग

केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर आलू समस्या से निदान दिलाने की किसान मोर्चा ने की मांग

लखनऊ, 21 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने आज आलू समस्या से निदान दिलाने की मांग की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष एक मांग पत्र भी रखा गया। श्री मौर्य ने प्रतिनिधिमण्डल द्वारा रखी गई उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वसन दिया।

उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा ने आलू के समर्थन मूल्य एवं क्रय के सरकारी लक्ष्य को बढ़ाये जाने तथा भण्डारण की उचित व्यवस्था किये जाने की मांग उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि आलू पर दी जाने वाली सब्सिडी किसानों के बैंक खातों में सीधी भेजी जाय एवं आलू पर मण्डी शुल्क समाप्त किया जाय। उन्होंने यह भी मांग रखी कि समस्त किसानों को सरल भाषा में एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाय तथा किसानों को अपनी आलू उपज को सपोर्ट करने के लिए सलाह एवं सहायता की व्यवस्था की जाये। आलू की उचित मार्केटिंग किये जाने के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाये जाने की भी मांग की गई।

मुलाकात के दौरान किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह सिद्धू , संतोष सिंह राजू , रामबाबू द्विवेदी, विनय कुमार राय, चौधरी राजा वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

सिंह नरेन्द्र

वार्ता

More News
भाजपा को दूसरे चरण में ही जीत की सुगंध मिली: स्वतंत्र देव

भाजपा को दूसरे चरण में ही जीत की सुगंध मिली: स्वतंत्र देव

26 Apr 2024 | 11:00 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के रुझानों से श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में चली लहर दूसरे चरण में और भी पुष्ट हो गई है।

see more..
image