Friday, Apr 26 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ 2019 की वेबसाइट का किया उदघाटन

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ 2019 की वेबसाइट का किया उदघाटन

लखनऊ, 04 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कुंभ मेला 2019 की वेबसाइट और सोशल मीडिया एप का अनावरण किया।

रेलमंत्री पियूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट का उदघाटन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट और सोशल मीडिया एप से कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुआें और पर्यटकों को मदद मिलेगी। कुंभ मेला अगले साल 15 जनवरी से इलाहाबाद में संगम तट पर आयोजित होगा।

उन्होने कहा “ कुंभ प्राचीन भारतीय परंपराओं और संस्कृति की तस्वीर दुनिया के समक्ष पेश करेगा। सरकार ने देश के हर गांव से कम से कम एक व्यक्ति को कुंभ में आने का न्योता दिया है।

इस बार सरकार ने इलाहाबाद में कुंभ मेला के आयोजन को बडे स्तर पर मनाने की पूरी तैयारी की है। मेला में आने वाले देश दुनिया के पर्यटकों की सुविधा के लिये सरकार ने खास इंतजाम किये हैं।

प्रदीप तेज

वार्ता

image