राज्यPosted at: Sep 4 2018 7:21PM Shareछत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनीरायपुर 04 सितम्बर (वार्ता) मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। स्थानीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने आज यहां चेतावनी जारी करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को भी इस बारे में सतर्क किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती पश्चिम बंगाल और बंगला देश पर समुद्र तल से 4.5 कि.मी.ऊंचाई तक ऊपरी वायु का एक चक्रवाती घेरा बना है। राज्य के सभी संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से माध्यम वर्षा दर्ज की गयी। आरंग, सुकमा 4 सेन्टीमीटर, माना एयरपोर्ट,पाली,नरहरपुर 03 सेन्टीमीटर, करतला, घरघोड़ा, कुसमी (सामरी) 2सेन्टीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।सुरेंद्र.साहू वार्ता