राज्यPosted at: Sep 6 2018 9:39PM Shareमिर्जापुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौतमिर्जापुर, 06 सितंबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मडिहान क्षेत्र के पडरिया खुर्द गांव में गुरुवार की शाम करंट की चपेट में आ जाने से एक किसान की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार पडरिया गांव निवासी शिवराम (42) आज सुबह पशुओं को लेकर जंगल की ओर गया था। शाम को गांव लौटते समय सिवान में टूटे हाईटेंशन तार टूट की चपेट में आ गया जिससे उसकी झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सं तेजवार्ता