Friday, Apr 26 2024 | Time 14:27 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री यादव ने बताया कि भागलपुर जिले में नवगछिया-कटोरिया के बीच रेल ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 15.14 लाख, इसी जिले में तिलकामांझी-चम्पानगर पथ में आरसीसी बाॅक्स कल्भर्ट निर्माण के लिए 47.86 लाख, पटना जिले के पभेड़ी मोड़-रोड बिगहा-बांस बिगहा पथ के लिए 30.49 करोड़, गायघाट (पटना) स्थित बिहार रोड रिसर्च इन्स्टीच्यूट में विद्युतिकरण सहित विविध कार्य के लिए 2.21 करोड और सड़क सुरक्षा अंकेक्षण के लिए 1.21 करोड़ रुपए व्यय की मंजूरी दी गयी है।
मंत्री ने जीर्णोद्धार किए जाने वाली सड़कों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में गोविन्द चौक मोड़ से पहलेजा घाट के बीच तीन किलोमीटर, सारण जिले के मानपुर-गरखा के बीच 18.10 किलोमीटर, नरेन्द्रपुर से आन्दर के बीच आठ किलोमीटर, भभुआ जिले में डिलखिरी से नुआंव पथ के बीच 11 किलोमीटर, भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क के राजपुर से ओरा-धरवार के बीच 10 किलोमीटर, पूर्णिया में धमदाहा नेहरू चौक से बिहारीगंज बाडर के बीच 20.25 किलोमीटर, पटना के पभेड़ी मोड़ से बांसबिगहा के बीच 9.75 किलोमीटर की लम्बाई तक पथों के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि कुछ स्थानों पर मिट्टी कार्य, सुरक्षात्मक कार्य, ट्राफिक आइलैंड कार्य सहित विकास के अन्य कार्य किए जाने हैं।
सूरज
वार्ता
image