Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:45 Hrs(IST)
image
राज्य


402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

चंडीगढ़, 12 सितम्बर (वार्ता) पंजाब की 22 जिला परिषदों के लिए 855 और 150 पंचायत समितियों के लिए 19 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले आज नाम वापसी के अंतिम दिन 402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये ।
राज्य चुनाव आयोग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 6028 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवांटित कर दिए गए।कुल 3734 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए जिनमें से जिला परिषदों के 446 और पंचायत समितियों के 3288 उम्मीदवार शामिल हैं।
आयोग के कार्यालय के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने के बाद जिला परिषद के 33 और पंचायत समितियों के 369 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। बुधवार को मतदान होगा । मतदान से सम्बन्धित समूची सामग्री बांटी जा चुकी है और साथ ही बैलट पेपरों की छपाई का काम भी शुरू हो गया है।
चुनाव के मद्देनजर दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और फ़ैक्टरियों में काम करते कामगारों के लिए वेतन समेत छुट्टी घोषित की गयी है।
शर्मा विक्रम
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image