Friday, Apr 26 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य


भाजपा सरकार में नहीं रूकता विकास-वसुंधरा

जयपुर, 16 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश को प्रगति के नये दौर में ले जाने के लिए आमजन का साथ जरूरी बताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रही है और इसके शासन में विकास नहीं रूकता।
श्रीमती राजे आज कोटा जिले के इटावा एवं बारां जिले के मांगरोल में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ मिलकर सरकार कड़ी मेहनत करके राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए पैसे की काई कमी नहीं है। हमारी सरकार में विकास नहीं रूकता क्योंकि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं की उन्नति और सामाजिक सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये हैं। सरकार ने बालिका के जन्म सेे लेकर उसकी पढ़ाई, जीवन-यापन, परिवार के पालन-पोषण और पेंशन तक की व्यवस्था कर दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों सहित हर घर को रोशन करने का लक्ष्य तय किया है। आज प्रदेश में घरेलू बिजली कनेक्शन मात्र 500 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है तथा बीते पांच सालों में राज्य सरकार ने कृषि-बिजली की प्रति यूनिट दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने निशुल्क दवा योजना के लिए 500 करोड़ रूपये के साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क इलाज के लिए 2100 करोड़ रूपये की राशि के दावों का भुगतान किया है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को प्रदेश के बड़े से बड़े निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने इटावा में कहा कि चम्बल, पार्वती, बनास, कालीसिंध नदियों को जोडकर पूर्वी राजस्थान को सिंचाई और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने वाली ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) परियोजना के हिस्से के रूप में नोनेरा बैराज का निर्माण जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 37 हजार करोड रूपये लागत वाली ईआरसीपी परियोजना से प्रदेश के 13 जिले लाभान्वित होंगे जिसकी शुरूआत कोटा जिले से होने वाली है। उन्होंने कहा कि 760 करोड रूपये की लागत से नोनेरा बैराज के निर्माण से पूरे जिले को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी का पानी चम्बल क्षेत्र से लेकर अलवर जिले तक पहुंचेगा।
उन्होंने मांगरोल में आयोजित सभा में कहा कि बारां जिले में पेयजल समस्या के समाधान के लिए उनकी सरकार ने कई परियोजनाएं शुरू की हैं जिससे यहां के किसी भी गांव में आने वाले समय में पानी की कोई समस्या नही रहेंगी। उन्होंने कहा कि बारां जिले के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मांगरोल में पहले सड़के चलने लायक नहीं थीं और पीने का पानी भी नहीं था। हमारी सरकार ने इन दोनों समस्याओं पर ध्यान देते हुए कई काम हाथ में लिए और इस क्षेत्र को चमन बनाने का काम किया है।
उन्होंने मांगरोल की सभा में 11 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई सड़कों एवं पुलिया के निर्माण की घोषणा की।
जोरा
वार्ता
image