Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
image
राज्य


राजनाथ ने जम्मू में ‘स्मार्ट फेंसिंग’ का किया उद्घाटन

जम्मू 17 सितंबर(वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) मुख्यालय में देश के पहले बहुप्रतिक्षित स्मार्ट फेंसिंग की पायलट परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि सीमा की सुरक्षा सर्वाेपरि है अौर सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों तथा खाली स्थानों की पहचान कर ली गयी है।
श्री सिंह ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को परियोजना समर्पित करते हुए कहा कि इस फेंसिंग से सुरक्षा बलों में हताहतों की संख्या में कमी आएगी तथा उनका तनाव भी होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में असम में ऐसी ही परियोजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा,“इन दोनों परियोजनाओं से सीमा सुरक्षा के बुनियादी ढांचों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं की सफलता के बाद हम अागे कदम बढ़ायेंगे।”
बीएसएफ ने पॉयलट परियोजना के तहत तीन जगहों जम्मू, सांबा और कथुआ जिलों में पाकिस्तान से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा(आईबी) पर स्मार्ट फेंसिंग लगाया हैं। दोनों परियोजनाएं 5.5 किलोमीटर लंबे फेंसिंग के लिए हैं तथा उच्च स्तरीय निगरानी तकनीक पर आधारित हैं। यह फेंसिंग पानी, जल और वायु में अदृश्य इलेक्ट्रानिक बाधक की तरह काम करेगा जिससे बीएसएफ काे सबसे मुश्किल इलाकों में घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगा। स्मार्ट फेंसिंग अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन स्थानों पर नवीनतम तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करके लगाया गया है।
पॉयलट परियोजना के सफल साबित होने पर इसका विस्तार 198 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर लखनपुर से अखनूर तक किया जाएगा।
संजय आशा
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image