Friday, Apr 26 2024 | Time 17:09 Hrs(IST)
image
राज्य


बैंक ऑफ बड़ौदा समेत तीन बैंकों के विलय के विरोध में प्रदर्शन

चंडीगढ़, 18 सितम्बर(वार्ता) यूनाईटड फोरम ऑफ यूनियन(यूएफबीयू) के आहवान पर सैंकड़ों बैंक कर्मियों ने तीन बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजय बैंक के विलय के विरोध में आज यहां जोरदार प्रदर्शन किया।
विभिन्न बैंकों के लगभग 600 बैंक कर्मी यहां बैंक स्क्वेयर में एकत्रित हुये तथा इन्होंने केंद्र सरकार की बैंकों का विलय करने की नीति की भर्त्सना करते हुये प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस मौके पर यूएफबीयू के संयोजक संजीव बंदलिश ने कहा कि केंद्र सरकार एक ओर तो छोटे बैंकों के लिये लाईसेंस जारी कर रही है दूसरी ओर वह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को कमजोर बता कर इनका विलय कर रही है।
श्री बंदलिश ने दावा किया कि लगभग सभी पीएसबी लाभ में है लेकिन देनदारियों और जोखिमों के प्रति प्रावधान करने के कारण इनमें घाटा दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर इसे नहीं चुकाने वाले बड़े कार्पोरेट घरानों से बसूली करने के प्रति सरकार गम्भीर नहीं है और न ही इस सम्बंध में कोई कड़े कानून बनाये जा रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन को अन्य बैंक कर्मचारी नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
रमेश1800
वार्ता
image