Friday, Apr 26 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तराखंड विस का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू

देहरादून 18 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस के महंगाई पर 310 के अंतर्गत, चर्चा की मांग पर हंगामे के साथ शुरू हआ।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुये कार्य स्थगन का प्रस्ताव रखा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि अभी-अभी कार्य स्थगन का नोटिस मिला, जिसको पढ़ा नहीं है। इस पर विपक्ष ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने महंगाई के मुद्दे पर अनुच्छेद 58 के अंतर्गत, चर्चा कराने की स्वीकृति प्रदान की।
प्रश्न सत्र में भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने स्पेशल कम्पोनेंट योजना के अंतर्गत, कितने विधायकों की संस्तुति पर धनराशि स्वीकृति की गई के उत्तर में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि इसमें विधायकों की संस्तुति नहीं ली जाती है। इसके लिये सम्बन्धित विभाग ही बजट का जिलावार संस्तुति की जाती है।
विभागीय मंत्री के इस उत्तर पर नेता विपक्ष ने कटाक्ष करते हुये कहा कि यदि ऐसा है तो इसे जनतंत्र नहीं कहा जा सकता।
प्रश्न सत्र के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये और द्वितीय सत्र को स्थगित कर दिया गया।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image