Friday, Apr 26 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य


टीवीएस रेडिआन बनेगी युवाओं की पंसद

टीवीएस रेडिआन बनेगी युवाओं की पंसद

लखनऊ, 18 सितम्बर (वार्ता) दुनिया की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को नवाब नगरी लखनऊ में 110 सीसी की कम्यूटर मोटरसाईकल टीवीएस रेडिआॅन लाॅन्च की।

कंपनी का दावा है कि मजबूत मैटल बाॅडी में बनी, स्टाइलिश और आरामदायक टीवीएस रेडिआॅन भारतीय पुरुषों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। कंपनी के उपाध्यक्ष विपणन अनिरूद्ध हल्दर ने कहा “ टीवीएस रेडिआॅन में कई फीचर्स पहली बार पेश किए गए हैं जिसमें इम्पैक्ट रेज़िस्टेन्ट डिज़ाइन, लम्बा चलने वाला ड्यूरा लाईफ 110 इंजन, स्टील ट्यूब्यूलर चेसीज़,18 इंच के बड़े पहिए सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी के साथ और 3 डी क्रोम लोगो युवाओं को आकर्षित करेगा।

उन्होने कहा कि इसका खास डिज़ाइन मोटरसाइकल को टिकाऊ बनाता है। सुरक्षा मोटरसाइकल सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी के साथ आती है जो इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया है। यह फीचर एडवान्स्ड ब्रेकिंग कंट्रोल

देता है, जिससे मोटरसाइकल के फिसलने की संभावना कम हो जाती है और राइडर सुरक्षित रहता है। टीवीएस रेडिआॅन की शुरूआती कीमत 48 हजार 400 रूपये रखी गयी है।

प्रदीप

वार्ता

image