Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
राज्य


ओबीसी के ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधियों को चुनाव जिताना है लक्ष्य: अंसारी

औरंगाबाद, महाराष्ट्र, 18 सितंबर (वार्ता) अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठन के नेता शब्बीर अंसारी ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज के अधिक से अधिक प्रतिनिधियों को जिताना है।
श्री अंसारी संवाददाताओं से को कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों में से अधिकतर चुने हुए प्रतिनिधि 16 प्रतिशत समुदाय की जनता के बीच आते हैं जबकि शेष जातियों के लोगों को पिछले 60-70 वर्ष में प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि हम लोग सभी गांव में जायेंगे और ओबीसी समुदाय के लोगों को एकत्र करेंगे और महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगनभुजबल और ओबीसी समुदाय के अन्य नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे।
श्री अंसारी ने कहा कि बीआरपी-बीएमएम के मुखिया प्रकाश आंबेडकर अौर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी ने मिलकर हाल ही में एक नयी राजनीतिक पार्टी ‘बहुजन वंचित अघाडी’ बनायी है। एआईएमआईएम हिंदू और मुसलमान के बीच दरार पैदा करने का प्रयास कर रही है इसलिए हम अघाडी के साथ नहीं जायेंगे।
त्रिपाठी दिनेश
वार्ता
image