Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:18 Hrs(IST)
image
राज्य


छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान समाप्त

पंजाब पंचायत चुनाव
चंडीगढ़ ,19 सितंबर (वार्ता) पंजाब में बूथ कैप्टचरिंग ,जाली वोट डालने तथा आपसी झड़पों और छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के लिये आज मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया ।राज्य में मतदान का प्रतिशत लगभग पचास से साठ के बीच रहा ।
राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम को चार बजे समाप्त हुआ ।ग्रामीण इलाकों से अभी तक पूरी तरह मतदान की रिपोर्ट मिलने में समय लगने के कारण सही रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है ।
राज्य में छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा । राज्य में 22 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के लिए मतदान हुअा । कुल 12787395 मतदाताओं ने जिला परिषदों के 321 जोन में 655 प्रत्याशियों और पंचायत समितियों के लिए 2628 जोन में 6028 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया ।
, राज्य में कुल मतदाताओं में 6688245 पुरूष, 6099245 महिला और 97 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान से पहले नामांकल पत्र वापस लेने की तिथि के बाद जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
मतदान के लिए 17268 बूथ स्थापित किए गए हैं और 86340 सरकारी कर्मचारियों को चुनाव डयूटी पर लगाया गया है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगभग 50 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
शर्मा विजय
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image