Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य


जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में झगड़े के बाद तनाव

जयपुर 23 सितंबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आज दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा होने के बाद एक पक्ष द्वारा उपद्रव मचाने पर तनाव व्याप्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद समुदाय विशेष के युवकों ने आजाद नगर बस्ती में दूसरे समुदायों के घर एवं दुकानों पर हमला बोल दिया। इस दौरान सड़क पर कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये तथा बाजार में सब्जी बेच रहे लोगों से मारपीट एवं सामान सड़क पर फेंक दिया गया।
पुलिस के अनुसार दोपहर को आजाद नगर बस्ती में दो समुदायों के युवकों के बीच मारपीट की घटना के बाद दूसरे पक्ष के ये लोग हाथों में डंडे एवं सरिए लेकर आजाद नगर बस्ती पहुंच गये और घरों में पत्थर फेंके तथा सड़क पर खड़ी कारें, ऑटोरिक्शा एवं मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की। इससे बाजार की दुकानें बंद हो गई।
इससे दूसरे समुदाय के लोग भी सड़क पर उतर आए। बाद में मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को समझाकर शांत किया। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान पांच-छह लोग घायल हो गये जिनमें दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया हैं।
जोरा
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image