Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
image
राज्य


बचपन की दोस्त किंजल के साथ विवाह बंधन में बंधे हार्दिक, कहा- साथ मिल कर लड़ेंगे आगे की लड़ाई

अहमदाबाद, 27 जनवरी (वार्ता) पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज अपनी मंगेतर तथा बचपन की मित्र किंजल पारीख के साथ विवाह बंधन में बंध गये।
विवाह से जुड़े रस्मों की शुरूअता कल ही उनके गृहनगर अहमदाबाद जिले के वीरमगाम के झालावाड़ी सोसायटी स्थित आवास पर शुरू हुई थी। यहीं से बारात निकली।
25 वर्षीय हार्दिक की शादी किंजल के साथ सुरेन्द्रनगर जिले के दिगसर गांव के एक मंदिर में हुई। इसमें केवल परिजनों को ही शामिल किया गया था बाहर से किसी राजनेता अथवा अन्य को नहीं बुलाया गया।
दिगसर किंजल का पैतृक गांव है पर उनका परिवार सूरत में रहता है। वह फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रही हैं। दोनो की सगाई पहले ही हो चुकी थी।
हार्दिक शादी के बाद पत्नी के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि यह लव कम अरेंज्ड मैरेज है यानी दोनों में पहले प्रेम हुआ और छुप छुप कर मिलने का सिलसिला और अब परिवारजनों की स्वीकृति से दोनो की शादी हो गयी। उन्होंने कहा कि वह पुरूष और महिला की बराबरी के पक्षधर हैं और अपनी पत्नी के लिए भी बराबरी का भाव रखते हैं।
उन्होंने और उनकी धर्मपत्नी ने साथ मिल कर लोगों के हक और सच्चाई के लिए संघर्ष और लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। पहले वह अकेले थे और अब दोनो साथ साथ इस संघर्ष में आगे बढ़ेंगे।
हार्दिक ने कहा कि वह एक भोले इंसान हैं और भोले बाबा के भक्त भी हैं।
रजनीश
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image