Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य


वडोदरा में छह घंटे में 442 मिमी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अहमदाबाद 31 जुलाई (वार्ता) गुजरात के वडोदरा शहर में बुधवार को छह घंटे में 442 मिमी बारिश दर्ज की गयी। जिससे सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और पूरी व्यवस्था ठप हो गयी। प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को कल बंद रखने के आदेश दिए हैं और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वडोदरा की स्थिति की समीक्षा बैठक की और दो अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए हैं। अहमदाबाद शहर में शाम छह से आठ बजे तक 40 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। अहमदाबाद और वडोदरा में अभी भी बारिश जारी है।
राज्य में आज सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक 158 तालुका में एक मिमी से 60 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी। डांग जिले के वघई में सर्वाधिक 60 मिमी, डांग आहवा में 51 मिमी, वलसाड जिले के कपराडा में 50 मिमी बारिश दर्ज की गयी। पानी की आवक अधिक होने से अपराह्न एक बजे तक नर्मदा बांध का जल स्तर बढ़कर 122.09 मीटर पर पहुंच गया।
राज्य के सौराष्ट्र, उत्तर, दक्षिणी हिस्सों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश आज भी जारी रही। सौराष्ट्र, कच्छ के कई गांवों में बिजली चली गयी। राजकोट के एयरपोर्ट रोड, मारूतिनगर रोड पर पानी भर गया, वीयर डैम ओवरफ्लो और ओजत नदी में बाढ़ आ गयी। कच्छ में बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। दक्षिण गुजरात में बारिश के चलते एक वृद्ध की पानी में बह जाने से मौत हो गयी।
अहमदाबाद शहर में अनेक जगहों पर पेड़ गिर गए। सिविल अस्पताल के निकट पेड़ गिरने से उसके नीचे दो बच्चे दब कर घायल हो गए। वडोदरा में भी कई जगहों पर पेड़ गिरे। दक्षिण गुजरात में गोडधा, काकरापाड़ा डैम ओवरफ्लो हुए। ओलण नदी में पानी बढ़ने से गांवों में बरसात का पानी घुस गया। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके कारण राज्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने के कारण राज्य के उत्तर, मध्य और दक्षिण हिस्सों में अगले तीन दिनों तक अत्याधिक बारिश हो सकती है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 33 जिलों के 216 तालुका में बारिश हुई जिसमें से सर्वाधिक 173 मिमी जामनगर शहर में हुयी। राज्य में अब तक औसत 40.56 प्रतिशत बारिश दर्ज की गयी है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कच्छ जिले के अबडासा में 79, अंजार में 74 मिमी, भचाउ में 18 मिमी, भुज में 35 मिमी, गांधीधाम में 23 मिमी,लखपत में 66 मिमी, मांडवी (के) 137 मिमी, मुंद्रा 84 मिमी, नखत्राणा 62 मिमी, बनासकांठा जिले के दांता दो मिमी, धानेरा चार मिमी, पाटण जिले के पांच तालुका में दो से पांच मिमी, महेसाणा जिले के चा तालुका में दो से नौ मिमी, साबरकांठा जिले के पांच तालुका में एक से तीन मिमी, अरवल्ली जिले के छह तालुकाओं में दो से आठ मिमी, गांधीनगर जिले के चार तालुका में दो से 12 मिमी, अहमदाबाद जिले मे नौ तालुका में पांच से 32 मिमी, खेडा जिले में दो से 23 मिमी, आणंद जिले में तीन से 30 मिमी, वडोदरा जिले में तीन से 37 मिमी, छोटा उदेपुर जिले में छह से 13 मिमी, पंचमहाल जिले में तीन से 30 मिमी, महिसागर में एक से पांच मिमी, दाहोद में तीन से 18 मिमी, सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर में दो से 26 मिमी, राजकोट में तीन से 24 मिमी, मोरबी में चार से 32 मिमी, जामनगर में 11 से 173 मिमी, देवभूमी द्वारका में छह से 116 मिमी, पोरबंदर 32 से 66 मिमी, जूनागढ में 17 से 57 मिमी, गिर सोमनाथ में 19 से 52 मिमी, अमरेली में एक से 28 मिमी, भावनगर में एक से 17 मिमी, बोटाद में दो से सात मिमी, दक्षिण गुजरात के भरूच में पांच से 85 मिमी, नर्मदा में नौ से 36 मिमी, तापी में नौ से 62 मिमी, सूरत में 33 से 110 मिमी, नवसारी में 29 से 63 मिमी, वलसाड में 49 से 121 मिमी और डांग जिले में 39 से 94 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
अनिल, रवि
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image