Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
राज्य


जापान की चिहिरो मुरामत्सु आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट की विजेता बनी, भारत की करमन कौर थांडी उप विजेता

भोपाल, 24 नवंबर (वार्ता) जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने आज यहां अरेरा क्लब भोपाल में 19 नवंबर से खेले जा रहे 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ टूर्नामेंट में विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारत की उदीयमान टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी उप विजेता रही।
मैच के पहले सेट में जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने 6-1 से बढ़त बनाई। दूसरे सेट में भारत की करमन कौर थांडी चोटिल होने के कारण मैच से हट गई, तब जापान की चिहिरो मुरामत्सु 3-1 से आगे थी।
पच्चीस हजार डाॅलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट में आज सिंगल्स का फायनल मुकाबला जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एस. आर. मोहंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। क्लोजिंग सेरेमनी में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग अनुराग जैन द्वारा ट्राॅफी भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
देश की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को परास्त करने वाली भारत की उदीयमान टेनिस खिलाड़ी करमन कौर ने राजधानी भोपाल में आयोजित आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट मेरे लिए जीवन का सबसे अच्छा और यादगार टूर्नामेंट रहा। उन्होंने भोपाल शहर के सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि ’आई लव माय इंडिया’। जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने भी अरेरा क्लब में आयोजित आईटीएफ टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘एक्सीलेंट’।
व्यास
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image