Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
राज्य


अधिकृत हाेने के 6 सप्ताह में ही गुजरात में आईटीआई ने जारी किये करीब 23000 लर्नर श्रेणी के डीएल

गांधीनगर, 04 दिसंबर (वार्ता) गुजरात सरकार की ओर से अधिकृत किये जाने के बाद मात्र लगभग छह सप्ताह में ही राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) ने अब तक लगभग 23000 लर्नर अथवा नौसिखिया श्रेणी के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) जारी किये हैं।
राज्य सरकार ने परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) पर काम का दबाव घटाने के लिए 221 आईटीआई और 29 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों को लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट लेने तथा लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकृत किया था।
राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने आज जारी बयान में कहा कि दो दिसंबर तक 221 आईटीआई पर लर्नर लाइसेंस के 47400 आवेदन आये थे इनमें से पास करने वाले 22,791 को लाइसेंस जारी किये गये। कुल 10,403 आवेदक टेस्ट में फेल हो गये जबकि 14,277 के आवेदन दस्तावेजों की कमी अथवा ऐसे ही कारणों से रद्द कर दिये गये। वर्तमान में शहरी क्षेत्र के 24 आईटीआई में चार घंटे तथा तालुका स्तर के बाकी 197 में मात्र दो घंटे तक लाइसेंस संबंधी काम हो रहा है जिसे बढ़ाने का आग्रह परिवहन विभाग से किया गया है। आईटीआई के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
रजनीश
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

26 Apr 2024 | 11:51 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय क्षेत्राें के 12,828 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाताओं में से औसतन 58़ 26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही सभी 80 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न संपन्न हुआ।

see more..
image