Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
image
राज्य


ग्रेंड मास्टर एम.आर. वेंकटेश की जीत से भारतीय चुनौती बरकरार

भोपाल, 23 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में आज चौथा राउंड मुख्यतः मध्यप्रदेश के नाम रहा तो दूसरी और पहले से ही बढ़त बनाए हुए शीर्ष खिलाड़ियों नें अपने मुकाबले संयमित भाव से खेल कर सुरक्षित रास्ता अपनाया।
टेबल नंबर 1 पर पहली वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के ग्रेंड मास्टर याकूबबोएव नोदिरबेक ने 12वीं वरीयता प्राप्त हमवतन इंटरनेशनल मास्टर अबदीमलिक के साथ ड्रॉ किया। टेबल नंबर 2 पर दूसरी वरीयता प्राप्त उक्रेन के स्टानी स्लाव बोगदानोविच ने 17वीं वरीयता प्राप्त उड़ीसा के उत्कल रंजन साहू को पराजित किया। टेबल नंबर 3 पर सोलवीं वरीयता प्राप्त आंध्र प्रदेश के भरत कुमार रेड्डी ने तीसरी वरीयता प्राप्त यूक्रेन के ग्रेंड मास्टर तूखैव एडम को मैच ड्रा करने पर मजबूर कर दिया।
इसी तरह टेबल नंबर 4 पर 21वीं वरीयता प्राप्त आंध्र प्रदेश के वरुण ने चैथी वरीयता प्राप्त कोलंबिया के ग्रेंड मास्टर क्रिश्चियन कैमिलो के साथ ड्रॉ किया। टेबल नंबर 5 पर 22वी वरीयता प्राप्त यूएसए के ग्रेंड मास्टर रसेट को पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत के शीर्ष खिलाड़ी ग्रेंड मास्टर एमआर वेंकटेश ने परास्त किया। टेबल नंबर 6 पर छठी वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर निगमतोव औरटिक ने 23वी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र के अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख को परास्त किया
टेबल नंबर 7 पर सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के आई एम ताहिर यूसुफ ने 29 वीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र के महिंद्र कर इंद्रजीत को हराया।
मध्यप्रदेश के दो उभरते हुए होनहार खिलाड़ी इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें टेबल नंबर आठ पर खेल रहे मध्यप्रदेश के शिवांश तिवारी (1770 रेटिंग प्वाइंट) ने उलटफेर करते हुए आठवीं वरीयता प्राप्त रूस के ग्रेंड मास्टर मैक्सिम को पराजित कर जोरदार झटका दिया तो वही टेबल नंबर 16 पर मध्यप्रदेश के ही देवांश सिंह ने 3 पॉइंट के साथ स्पर्धा में बढ़त बनाए चल रहे उज्बेकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर मादजीदोव जसूर को बराबरी पर रोक दिया।
एक और अन्य उलटफेर स्वरूप टेबल नंबर 9 पर महाराष्ट्र के अंजनी फाठक ने अपने से 700 पॉइंट ज्यादा मजबूत खिलाड़ी 9वी वरीयता प्राप्त अजरबैजान के ग्रेंड मास्टर मिर्जो अजर को भी ड्रॉ करने पर विवश किया।
कल 24 दिसंबर को पांचवा राउंड सुबह 10 बजे तो वही छठवां राउंड शाम 4 बजे से खेला जाएगा ।
नाग
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image