Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना गुजरात मामले दो अंतिम गांधीनगर

24 मृतकों में से 18 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 233 ( पिछले नौ दिनों में क्रमश: 271, 262, 263, 276, 264, 261, 265, 292, 267 थे), वडोदरा के 24 ( पिछले चार दिनों में 26, 18,22 तथा 21), सूरत के 34 ( पिछले चार दिनों में 37, 29, 33 और 45) हैं। महेसाणा और बनासकांठा में आज क्रमश: 13 और 11 मामले सामने आये हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 9449 मामले और 619 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 3330 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1227 मामले, 57 मौतें तथा 823 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 750 मामले, 35 मौतें और 470 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में आणंद में 9, भावगनर तथा गांधीनगर में आठ-आठ, पंचमहाल में छह, बनासकांठा में पांच, महेसाणा, पाटन में चार-चार, अरावल्ली, भरूच और साबरकांठा में तीन-तीन जामनगर, खेड़ा, राजकोट में दो-दो तथा महीसागर, बोटाद, कच्छ, वलसाड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रजनीश
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image