Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे ने चलाई पांच पार्सल विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 22 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए पांच पार्सल विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने शुक्रवार को बताया कि 21 मई को देश के विभिन्न हिस्सों के लिए दूध की एक रेक सहित पांच पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। जिनमें दादर-भुज, बांद्रा टर्मिनस-ओखा, ओखा-बांद्रा टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर विशेष ट्रेनें शामिल हैं। एक दूध की रेक पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए रवाना हुई।
देश के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण कुछ पार्सल विशेष ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। जिन पार्सल विशेष ट्रेनों को रद्द किया गया, वे हैं 21, 23, 25 और 27 मई को छूटने वाली ट्रेन नम्बर 00949 ओखा- गुवाहाटी, 21 मई की ट्रेन संख्या 00903 करमबेली-नई गुवाहाटी और 22 मई को निकलने वाली ट्रेन सं. 00963 कांकरिया-फतुहा पार्सल विशेष ट्रेन।
पश्चिम रेलवे द्वारा 23 मार्च से 20 मई तक 245 पार्सल विशेष ट्रेनों से 37,200 टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं का परिवहन किया गया जिनमें कृषि उपज, दवाइयां, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इससे होने वाली आय लगभग 11.28 करोड़ रुपये रही है। इसी तरह 211 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं जिनसे अर्जित राजस्व लगभग 6.20 करोड़ रुपये रहा।
अनिल, यामिनी
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image