Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य


विवादित धार्मिक टिप्पणी को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ने मोरारी बापू पर किया हमले का प्रयास

द्वारका, 18 जून (वार्ता) जाने माने राम कथाकार मोरारी बापू की ओर से हाल में की गयी एक विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी को लेकर आज यहां उनके संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता तथा पूर्व विधायक पबुभा माणेक ने कथित तौर पर हमले का प्रयास किया।
हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी पर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पिछले दिनों श्री बापू की आेर से भगवान कृष्ण तथा उनके बड़े भाई बलराम के बारे में की गयी एक विवादित टिप्पणी को लेकर खासा विवाद मचा था। इसको लेकर कई धार्मिक संगठनों ने मांग की थी कि वह द्वारका के मुख्य जगत मंदिर में जाकर दर्शन करे और माफी मांगे। इसी सिलसिले में श्री बापू यहां आये और मंदिर में दर्शन के बाद जब संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे तभी अचानक श्री माणेक उनकी ओर दौड़ पड़े। श्री बापू के साथ उपस्थित भाजपा की ही महिला सांसद पूनम माडम और अन्य लोगोें ने बीच-बचाव कर श्री माणेक को रोका और अलग ले गये। इसके बाद श्री बापू वहां से निकल गये।
ज्ञातव्य है कि सात बार स्थानीय विधायक रहे श्री माणेक को खास दिग्गज नेता माना जाता है। वह पिछले चुनाव में भी जीते थे पर उनके नामांकन भरने में तकनीकी गड़बड़ी को लेकर अदालत में जारी याचिका के आधार पर कुछ माह पूर्व उनकी सदस्यता रद्द हो गयी थी।
उधर गुजरात के ही भावनगर के महुवा इलाके के मूल निवासी श्री बापू का एक वीडियो सोशल मीडिया में कुछ ही समय पहले वायरल हुआ था जिसमें वह भगवान कृष्ण और दाउ बलराम के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले एक अन्य बयान के चलते श्री बापू का अक्षरधाम मंदिरों का स्वामित्व रखने वाले स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ भी खासा विवाद हुआ था।
रजनीश
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image