Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य


राजकोट मंडल से पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 48 फेरों का परिचालन

राजकोट, 27 जून (वार्ता) कोविड-19 आपदा के दौरान पश्चिम रेलवे ने विशेष पार्सल ट्रेनों के जरिए लॉकडाउन अवधि में देश के विभिन भागों में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एक जुलाई से पांच अगस्त तक राजकोट मंडल से ओखा-गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के मार्ग पर दो पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 48 सेवाओं का परिचालन करने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि ओखा-गुवाहाटी के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन के 20 फेरों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन ओखा से 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और दो अगस्त को ओखा से सुबह 07.15 बजे रवाना होकर होकर राजकोट उसी दिन सुबह 11.30 बजे, और तीसरे दिन शाम को 17.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 00950 गुवाहाटी-ओखा पार्सल स्पेशल ट्रेन 4, 8,11, 15, 18, 22, 25, 29 जुलाई, 1 और 5 अगस्त को गुवाहाटी से शाम को 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन राजकोट रात को 20.45 बजे और ओखा मध्य रात्रि में 01.10 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, आणन्द, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यू बोंगाईगाओं और चंगसारी स्टेशनों पर रुकेगी।
अनिल.श्रवण
जारी वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image