Friday, Apr 26 2024 | Time 09:58 Hrs(IST)
image
राज्य


1169 नए मामले, आठ मौतें, 1413 हुए स्वस्थ भी, सक्रिय मामलों में लगातार चौथे दिन भी कमी

गांधीनगर, 12 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और आठ लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3577 हो गया है तथा इसके 1169 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 152765 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1442 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 133752 हो चुका है। सक्रिय मामलों में आज लगातार चौथे दिन फिर कमी दर्ज की गयी।
आज सर्वाधिक तीन-तीन मौतें अहमदाबाद और सूरत में और एक-एक गांधीनगर तथा राजकोट में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 192 अहमदाबाद, 151 वडोदरा, 139 राजकोट, 100 जामनगर, 151 महेसाणा, 45 महिसागर, 69 साबरकांठा और 277 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज घट कर 15436 हो गए हैं जिनमें से 78 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 50.63 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है जबकि 5.88 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image