Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:50 Hrs(IST)
image
राज्य


“केसरियो रंग तने लाग्योल्या गरबा” पर नौ दिन थिरकेंगे गरबा खेलैया

अहमदाबाद, 17 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात के सबसे लोकप्रिय त्योहार नवरात्रि पर “केसरियो रंग तने लाग्योल्या गरबा”, खोडियार छे जोगमाया मां, माणी तारो गरबो घुमतो जाय, जैसे गरबों पर नौ दिन घर-घर के आंगन में गरबा खेलैया थिरकते नजर आएंगे।
आदिशक्ति मां अंबे और दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्र के पहले दिन शनिवार को मां के भक्तों ने अपने-अपने घरों में घट स्थापन कर सात धान की बुवाई ( झवेरा वावी) की और झवेरा की देवी रूप में पूजा कर व्रत रखे।
राज्यभर में बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी ने भक्ति और मां की शक्ति के आगमन के लिए पिछले एक महीने से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। हर घर में सफाई, रंग-रोगन, रोशनी की जा रही है। बाजारों और शॉपिंग काम्पलेक्सों में पूजा-अर्चना के सामान की दुकानें, फूल-फूल मालाओं, आशोपालव के तोरण, मिठाईयों और फलाहार की दुकानें सजी धजी हुईं हैं। जैसे मां के आगमन से बजारों में रौनक वापस लौट आयी है। चारों ओर खुशी का माहौल बना हुआ है जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी का रक्त संचार होता साफ दिख रहा है।
आज से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान गली-गली में ढ़ोल-नगाडों की ताल पर लोग पूजा-अर्चना, आरती कर भक्तिभाव से गराबा करते नजर आएंगे। बाजारों में देवी मां के लिए छोटे-छोटे मंदिर, श्रृंगार का सामान, धूप-दीप, अगरबत्ती, प्रसाद के लिए स्थानीय सिंग-सांकरिया-रेवड़ी, पेडे खरीदने के लिए भीड़ देखने को मिली। छोटी-छोटी बालिकाओं के लिए माता-पिता चनरी-चोली और आभूषण खरीदते देखे गए। एक दुकानदार बताया कि हर साल की तरह इस साल ग्राहक नहीं है। ग्राहकी होती है तो मूड सही रहता है। पर कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापारियों का यही हाल है। सभी परेशान हैं। दिनभर में खरीदी करने वाले ग्राहकों से ज्यादा ग्राहक आपकी तरह दाम पूछने आते हैं और हमारा हाल पूछ कर चल देते हैं। पिछले साल तक नवरात्र के समय हमें बात करने की फुरसत नहीं होती थी। आज हम सोच रहे हैं कि किसी तरह नौ दिनों में नवरात्र में बेचने के लिए दुकान में रखा सामान बिक जाए। नहीं तो इस सामान को एक साल तक संभाल कर रखना पड़ेगा।
नवरात्र के दौरान कई लोग नौ दिन व्रत करेंगे और घरों के आंगन में गरबा करेंगे। अष्टमी को चंडी पाठ देवी स्तुती , हवन आयोजित किए जाएंगे। नवमी के दिन लोग गाते, बजाते, गरबा करते घटस्थापन का नजदीक के मंदिर में विसर्जन करने जाएंगे।
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नवरात्रि के दौरान गरबा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक के बावजूद मोहल्लों में पारम्परिक आरती-पूजा के आयोजन के लिए पुलिस की पूर्वानुमति अनिवार्य नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में शु्क्रवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 157474 पर पहुंच गयी है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 3620 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image