Friday, Apr 26 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य


1046 नए मामले,931 हुए स्वस्थ, सक्रिय मामलों में कमी 13 दिन बाद फिर बढ़ोत्तरी

गांधीनगर, 07 नवंबर (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3756 हो गया है तथा इसके 1046 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 179679 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 931 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 163777 हो चुका है। सक्रिय मामलों में लगातार 13 दिन की गिरावट के आज फिर से बढ़ोत्तरी हुई।
आज दो मौतें अहमदाबाद और एक-एक सूरत, बनासकांठा और वडोदरा में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 207 अहमदाबाद, 20 वडोदरा, 102 राजकोट, 50 साबरकांठा और 208 सूरत के हैं। सक्रिय मामले कुछ बढ़ कर 12146 हो गए हैं जिनमें से 71 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 64.16 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है जबकि 4.99 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image