Friday, Apr 26 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य


11 जनवरी से शुरू होगा शैक्षणिक कार्य, नहीं मिलेगा मास प्रमोशन, देनी होगी परीक्षा - शिक्षा मंत्री

गांधीनगर, 06 जनवरी (वार्ता) गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने आज कहा कि राज्य में 11 जनवरी से स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं और कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष का शैक्षणिक कार्य शुरू किया जाएगा हालांकि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के सभी बोर्ड पर लागू होगा जिसमें सरकारी स्कूल, अनुदानित और स्ववित्तपोषित संस्थान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन आने वाले सभी संस्थान शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करना होगा। इस संबंध में सभी निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से सभी संस्थानों को भेज दिए गए हैं।
श्री चूड़ास्मा ने कहा कि स्कूल में स्वच्छता सहित कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्कूल संचालकों को अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए थर्मल गन आदि की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्राचार्यों और शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और
सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ समन्वय करते हुए समुचित आयोजन करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल में हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। स्कूल आने वाले छात्रों को अपने अभिभावक की सहमति के साथ पत्र में मंजूरी देनी होगी। इसके लिए आवश्यक फॉर्म स्कूलों को भेज दिए गए हैं। इसके अलावा, फिलहाल राज्य में चल रही ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को मास प्रमोशन नहीं दिया जाएगा यानी सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल में जितना शैक्षणिक कार्य होगा यानी कोर्स से जितना पढ़ाया जाएगा, केवल उसके अनुसार ही परीक्षा ली जाएगी। अन्य कक्षाओं को शुरू करने का मामला राज्य सरकार के विचाराधीन है और उस संबंध में भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
रजनीश
वार्ता
image