Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:40 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना में और तेज़ी, नये मामले 7400 के पार, सक्रिय मामले साढ़े 39 हज़ार से ऊपर, 73 और मरे

गांधीनगर, 14 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 7410 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 73 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं।
आज लगातार 15वें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में साढ़े चार हज़ार से अधिक की उछाल के साथ 39 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले सात दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ लगभग दो हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।
गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 6690 नए मामले और 67 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
आज 25 मौतें अहमदाबाद, 25 सूरत, नौ राजकोट, सात वडोदरा, दो-दो साबरकांठा और जूनागढ़ तथा एक-एक अमरेली, गांधीनगर और डांग जिले में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 2526 (केवल महानगर में 2491),1655 (केवल महानगर में 1424), 452 (केवल महानगर में 317) और 653 (केवल महानगर में 551) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 189 और ग्रामीण क्षेत्रों में 119 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 191, भरूच में 124, बनासकांठा में 119 और पाटन ज़िले में 108 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 4995 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 63 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2642 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। यह संख्या कल की तुलना में क़रीब एक सौ कम है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 39250 हो गयी है जिनमे 254 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है।
राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब तक राज्य में कुल 12 लाख तीन हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।
राज्य में हाल में हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और हाल में अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है।
रजनीश
वार्ता
More News
वडोदरा में सड़क हादसे में पांच की मौत, 25 घायल

वडोदरा में सड़क हादसे में पांच की मौत, 25 घायल

27 Apr 2024 | 9:34 AM

वडोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में वडोदरा जिले के भादरवा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में पांच लेगों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गए।

see more..
केरल में लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल में लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ

27 Apr 2024 | 9:14 AM

तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल (वार्ता) केरल में लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में 70.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
image