Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:54 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

अहमदाबाद, 04 मई (वार्ता) संजान-भिलाड खंड में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संजान-भिलाड़ खंड में समपार-71 के स्थान पर सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) के निर्माण के लिए कम्पोजिट गर्डरों को लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक रविवार को सुबह 09.20 बजे से पूर्वाह्न 11.20 बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट और शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
सात मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्‍या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को एक घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को एक घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्‍या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
इसी तरह ट्रेन संख्‍या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस को एक घंटा 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड स्पेशल को दहानू रोड और संजान स्टेशनों के बीच एक घंटा 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
सात मई को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेन: ट्रेन संख्‍या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा और भिलाड से ट्रेन संख्‍या 22929 दहानु रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के
रूप में यात्रा प्रारंभ करेगी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image