Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:28 Hrs(IST)
image
राज्य


भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट,अमरेली-जूनागढ़ के बीच सात मई को परीक्षा विशेष ट्रेन

भावनगर, 05 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट एवं अमरेली-जूनागढ़ के बीच सात मई को परीक्षा विशेष ट्रेन चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड द्वारा सात मई रविवार को ली जाने वाली परीक्षा तलाटी कम मंत्री के दरमियान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सात मई रविवार को भावनगर-गांधीग्राम, भावनगर-राजकोट, अमरेली-जूनागढ़ एवं राजकोट-भावनगर के बीच मात्र एक दिन के लिए विशेष किराये पर परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर (09579/09580): यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस स्टेशन से प्रातः 04.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.15 बजे गांधीग्राम स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गांधीग्राम से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 20.10 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भावनगर परा, सीहोर, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका एवं वस्त्रापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
भावनगर-राजकोट-भावनगर सुपरफास्ट (09591/09592): यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रातः 04.10 बजे प्रस्थान करेगी एवं 08.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन राजकोट से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं 21.40 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भावनगर परा, सीहोर, धोला, बोटाद, राणपुर, लींबडी, सुरेन्द्रनगर जं. और वांकानेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
अमरेली-जूनागढ़-अमरेली (09529/09530): यह ट्रेन अमरेली से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 18.50 बजे अमरेली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अमरेली परा, चलाला एवं विसावदर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
राजकोट-भावनगर-राजकोट सुपरफास्ट (09537/09538): यह ट्रेन राजकोट से प्रातः 04.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 09.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं 20.30 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वांकानेर, सुरेन्द्रनगर जं., लींबडी, राणपुर, बोटाद, धोला, सीहोर और भावनगर परा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन का अवलोकन करें।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image