Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
राज्य


गांधीधाम-अमृतसर के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

अहमदाबाद, 22 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे गांधीधाम और अमृतसर के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन
चलाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम और अमृतसर के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09461/09462 गांधीधाम-अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे): ट्रेन संख्या 09461 गांधीधाम-अमृतसर स्पेशल 26 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से प्रातः 06:30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को दोपहर 12:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09462 अमृतसर-गांधीधाम स्पेशल 27 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर रविवार को साय: 18:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम,महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना, जालंधर एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट कम सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्‍या 09461 की बुकिंग 23 मई, 2023 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूइएनक्यूयूआईआरवायआईएनडीआईएएनआरएआईएलजीओवीआईएन का अवलोकन करें।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

26 Apr 2024 | 11:51 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय क्षेत्राें के 12,828 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाताओं में से औसतन 58़ 26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही सभी 80 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न संपन्न हुआ।

see more..
image