Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
image
राज्य


नक्सली स्थापना सप्ताह, कल से थम जाएंगे रेल और बसों के पहिए

जगदलपुर, 01 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कल से आठ दिसंबर तक गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मनाये जाने का ऐलान किया है। नक्सली आह्वान को देखते हुए बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे द्वारा नौ दिसम्बर तक पैसेंजर को किरन्दुल नहीं भेजा जा रहा है। आठ दिसम्बर तक रात में मालगाडिय़ों का संचालन बंद कर दिया गया है।
वर्ष 2004 में पीडब्ल्यूजी अर्थात पीपुल्स वार ग्रुप के विघटन बाद माओवादियों ने सरकार और पुलिस से छद्म युद्ध के लिए 2 दिसम्बर 2005 में पीएलजीए अर्थात पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया था, इसके बाद से नक्सलियों द्वारा लगातार हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पीएलजीए की स्थापना के पश्चात प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत 2 दिसम्बर से नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना सप्ताह मानये जाने का ऐलान किया गया है।
इस एेलान को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने केके लाइन पर बतौर एहतियात सुरक्षा बढ़ा दी है। सुबह मालगाडिय़ों को किरन्दुल और बचेली से रवाना करने से पूर्व लाइन की पेट्रोलिंग पुश ट्राली से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चूूंकि रेलवे को पूर्व से ही इस सप्ताह के बारे में जानकारी थी, इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर विशाखापट्नम से किरन्दुल तक चलने वाली पैसेंजर को आगामी नौ दिसम्बर तक किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है, वहीं मालगाड़ी का संचालन भी शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच बंद रखने का निर्णय लिया है।
करीम सुधीर
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image