Friday, Apr 26 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य


लोक निर्माण विभाग का होगा डिजिटलाइजेशन: केशव मौर्य

लोक निर्माण विभाग का होगा डिजिटलाइजेशन: केशव मौर्य

लखनऊ, 25, अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग को डिजिटलाइजेशन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री मौर्य ने आज लोक निर्माण विभाग के मुख्य भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि फाइलों पर कार्य ऐसा होना चाहिए जो जनता की समझ में आये। उन्होंने प्रमुख अभियन्ता को निर्देश दिये कि फाइलों का कम्प्यूटराइजेशन किया जाए इससे कार्य शीघ्रता तथा पारदर्शिता के साथ होगा। उन्होंने इलाहाबाद जिले में कराये जा रहे निर्माण कार्याें से जुड़ी फाइलों की प्रमुखता से जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो पत्र जिले से नवीनीकरण, गड्ढामुक्ति या नयी सड़को के लिये आ रहे हैं उनमें जनप्रतिनिधियों की सहमति अवश्य ली जाय। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो शिकायतें जिले से प्राप्त हो रही हो उनका त्वरित व समय सीमा में निस्तारण हो तथा समस्त रिकार्ड के डिजिटलाइजेशन की दिशा में प्रयास किये जाय। उन्होंने विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें के बारे में पूछताछ की सन्तोषजनक जवाब न दे पाने के कारण नाराजगी जतायी तथा निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने अपने अनुभाग से जुड़ी सूचनाओं से अपडेट रहें। उन्होंने विधि अनुभाग के निरीक्षण के दौरान अनुभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात की सूची बनायें कि कितने मुकदमों में ठेकेदार की जीत हुई है और विभाग की हार। हार के कारणों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि विभागीय कार्याें में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग का डिजिटलाइजेशन किया जायेगा ताकि विभागीय कार्याें से जुड़ी सभी सूचनायें प्रदेश की 22 करोड़ जनता को मिले तथा उनको समझ में भी आये। निरीक्षण के दौरान अपरमुख्य सचिव लोक निर्माण सदाकान्त, प्रमुख अभियन्ता (विकास एवं विभागाध्यक्ष) वी0के0 सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। त्यागी सिंह वार्ता

More News
कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग पर बेंगलुरु ग्रामीण सीट में चुनावी कदाचार का लगाया आरोप

कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग पर बेंगलुरु ग्रामीण सीट में चुनावी कदाचार का लगाया आरोप

26 Apr 2024 | 3:28 PM

बेंगलुरु 26 अप्रैल (वार्ता) जनता दल-सेक्युलर(जद-एस) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) पर बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कदाचार का आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है।

see more..
image