Tuesday, Mar 19 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
राज्य


गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से पांच की मौत, कई लापता

गिरिडीह 27 मई (वार्ता) झारखंड में गिरिडीह जिले के सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) क्षेत्र में कबरीबाद खदान के निकट अवैध कोयला खनन के दौरान आज तड़के चाल धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य के लापता होने की सूचना है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिमरिया घोड़ा गांव के करीब 300 लोग अवैध कोयले के खनन के लिए चोरी छुपे खदान में प्रवेश कर गये। खनन के दौरान तड़के अचानक चाल धंस गया जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी । इस दुर्घटना में कई लोगों के लापता होने भी की सूचना है ।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीण शवों को लेकर चले गये थे । बाद में सूचना के आधार पर सिमरिया घोड़ा गांव पहुंची पुलिस ने चार शवों को बरामद किया। मृतकों में मो. हनीफ, जाहिद उर्फ सोनू, इनामुल उर्फ राजा और छोटू शामिल हैं जबकि एक अन्य शव की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं ।
सं.विनय सतीश राम
वार्ता
image