Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य


सरकार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी: राम माधव

सरकार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी: राम माधव

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अंशाति फैलाने के लिए टैरर फंडिंग के मामले में कल गिरफ्तार किए गए हुर्रियत के सात नेताओं के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम माधव ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री माधव ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर आज एक कार्यक्रम में कहा कि हम देश की जनता को पूरा विश्वास दिलाते हैं और आश्वस्त करना चाहते हैं कि हुर्रियत नेताओं की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के खिलाफ कईं बार विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाते हैं और आंशिक रूप से ये घटनाएं अपने आप हो सकती है लेकिन इन्हें बड़े पैमाने पर अलगाववादी नेता ही प्रायाेजित कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि इन्हें सीमा पार से अवैध तरीके से धनराशि मिलती है और ये ही वो लोग हैं जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इनके मामले में कानून अपना काम करेगा और जांच एजेंसियों को अपना काम पूरी आजादी से करने की अनुमति दी जाएगी। श्री माधव ने कहा कि इन अलगाववादी नेताअों के कृत्याें से राज्य की जनता की हालत गिनी पिग जैसी होती जा रही है गौरतलब है कि कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जितेन्द्र, उप्रेती वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image