Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य


लालू की रैली में शामिल हुये तो जीवन की पूंजी स्वाहा कर लेंगे शरद : जदयू

पटना 19 अगस्त (वार्ता) जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से गठजोड़ करने के श्री नीतीश कुमार के फैसले के बाद बागी हुये पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को चेतावनी देते हुये आज कहा कि पार्टी उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन वह 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की होने वाली रैली में शामिल हुये तो उसी दिन उनके जीवन की पूंजी खुद स्वाहा हो जाएगी।
जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी और राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुये कहा, “पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद केवल उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुये उन्हें अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया है लेकिन यदि वह 27 अगस्त को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की होने वाली रैली में शामिल हुये तो उसी दिन उनके जीवन की पूंजी खुद स्वाहा हो जाएगी।”
श्री त्यागी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार जहां केंद्र सरकार के नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा महिला आरक्षण का समर्थन कर रहे थे वहीं श्री शरद यादव लगातार इन मुद्दों पर पार्टी की लाइन से हटकर बयान दे रहे थे। हद तो तब हो गई जब श्री कुमार ने जदयू के विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और कार्यकर्ताओं की सहमति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन किया लेकिन श्री यादव विपक्षी दलों के साथ मिलकर पार्टी के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी उनका सम्मान करते हुये उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया बल्कि केवल राज्यसभा में जदयू के नेता पद से हटाया गया है।
सूरज शिवा रमेश

जारी (वार्ता)
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image