Friday, Apr 26 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
राज्य


कर्नाटक में आयोजित धर्म संसद में होगा मंदिर निर्माण को लेकर मंथन

अयोध्या, 19 सितम्बर (वार्ता) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर आगामी नवम्बर माह में कनार्टक के उड़पी में धर्म संसद आयोजित की है।
श्रीरामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं हिन्दू धाम के महंत डॉ. रामविलास दास वेदान्ती ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि अयोध्या में विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर 24, 25 व 26 नवम्बर को कर्नाटक के उड़पी में धर्म संसद आयोजित की गयी है।
इस धर्म संसद में श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास, शंकराचार्य रामानन्दाचार्य, श्री महंत महामण्डलेश्वर दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, निर्वाणी अनी के महंत धर्मदास, जगद्गुरू श्रीधराचार्य, जगद्गुरू वासुदेवाचार्य, महंत कन्हैयादास, ऋषिकेश के हनुमान मंदिर डॉ. रामेश्वर दास, रामानन्द आश्रम हरिद्वार के महंत बाबा भगवान दास, जगद्गुरू रामभद्राचार्य तथा विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष राघव रेड्डी, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा, उपाध्यक्ष जोगेश्वर मिश्र, बाल कृष्ण नायक, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री चम्पतराय, संगठन मंत्री दिनेशचन्द्र, विनायक देश पाण्डेय, अशोक चौबेले, वाई. राघव लू, श्यामजी गुप्ता, सुरेन्द्र जैन, स्वामी विज्ञानानन्द, विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज, खेमचन्द्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, हरिशंकर, अमरीश एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित देश-विदेश के संत-धर्माचार्य भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि धर्म संसद में अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण देश की वर्तमान स्थिति, गौरक्षा, गंगा रक्षा, आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद का मसला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय ने कहा है कि अदालत के बाहर दोनों समुदाय के लोग बैठ करके सुलह-समझौते से इस विवाद का हल निकालें।
सं प्रदीप भंडारी
जारी वार्ता
image