Thursday, May 2 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-परिषद स्थगित दो लखनऊ

शून्य प्रहर में नियम 105 के तहत निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चन्देल ने प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में पदों की संख्या की पूरानी व्यवस्था लागू किये जाने के संबंध में सूचना दी। सूचना की
ग्राहय्ता पर उमेश द्विवेदी ने विचार व्यक्त किये। नेता सदन ने तथ्यों से अवगत कराया। सभापति श्री यादव ने
कार्यस्थगन अस्वीकार कर सूचना को आवश्यक कार्यवाही के लिए शासन को संदर्भित किये जाने के निर्देश दिये।
सपा के शतरूद्र प्रकाश ने प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में ऋण सीमा स्वीकृत कर बैंक प्रबंधन एवं सचिव समितियों के सदस्यों को ऋणवितरण कराये जाने के संबंध में सूचना दी। नेता सदन श्री शाही ने तथ्यों से अवगत कराया। और सभापति श्री यादव ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर मामले की सीबीसीआईडी से जांच कराने के सरकार को निर्देश दिये।
इस दौरान सभापति रमेश यादव के स्थान पर अधिष्ठाता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आसन ग्रहण किया। श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पीठ से प्रस्ताव किया कि पुलवामा में शहीद हुये सैनिकों के आश्रितों के लिए विधान परिषद के सभी सदस्य
अपना एक माह का वेतन दान दे। इस पर सदन ने सहमति व्यक्त की।
उसके बाद 2019-20 के बजट के विरोध पर बोलते हुये नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि विगत दो वर्षों में सरकार द्वारा कोई विकास का कार्य नहीं किया गया। इस सरकार में नौकरियां नहीं मिल रही है। सरकार ने लाॅपटाॅप वितरण योजना बंद कर दिया है। यह सरकार किसान विरोधी है। इस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं करके किसानों को धोखा दिया है। झूठे वादे और घोषणाओं के अलावा इस बजट में कुछ नहीं है। मैं इस किसान विरोधी,
नौजवान विरोधी एवं विकास विरोधी सरकार के बजट का पूरजोर विरोध करता हूॅ।
बजट पर चर्चा में भाग लेते हुये नेता बसपा दिनेश चन्द्रा ने कहा कि इस बजट में बसपा सरकार में बने स्मारको एवं पार्कों के रख रखाव की कोई व्यवस्था नहीं है। इस सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। महिलाओं की सुरक्षा की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। यह बजट सिर्फ वादो का बजट है। मैं इस बजट का पूरजोर विरोध करता हूॅ।
बजट पर चर्चा में भाग लेते हुये नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बजट सरकार की नीतियों का प्रतिबिम्ब होता है। इस सरकार में समाज भय मुक्त की जगह भय युक्त हो गया है। निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चन्देल ने
कहा कि बजट में सबका साथ सबका विकास का उल्लेखय किया गया है ,लेकिन शिक्षकों और शिक्षा के उत्थान की कोई बात इस बजट में नहीं है।
त्यागी
जारी वार्ता
image