Friday, Apr 26 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार,65 लाख का गांजा बरामद

एसटीएफ ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार,65 लाख का गांजा बरामद

लखनऊ, 21 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नाॅरकाेटिक्स कण्ट्रोल

ब्यूराे की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को वाराणसी से गिरफ्तार किया।

पकड़े गये तस्करों के ट्रक से 1320 किलोग्राम गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सटीक सूचना मिलने पर बुधवार देर रात वाराणसी में राेहनिया क्षेत्र के अखरी आेवर ब्रिज बाईपास के पास एसटीएफ की फिल्ड इकाई और नाॅरकाेटिक्स कण्ट्रोल ब्यूराे की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले गिराेह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में बक्सर (बिहार) निवासी ददन यादव ,आरा निवासी उदय शंकर यादव, और धुव्रनाथ सिंह के अलावा झारखण्ड पलामू जिले के जयराम विश्वकर्मा और सुरेन्द्र महताे शामिल हैं । उनके ट्रक से 1320 किलोग्राम गांजा, पांच मोबाइल फोन, दस हजार की नगदी बरामद की ।

उन्होंने बताया कि यह गांजा उडिसा से तस्करी करके ट्रक की टंकी के अन्दर कैविटी बनाकर छुपाकर रखा गया थाा। पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ पर बताया गया कि यह गांजा महराजगंज बाजार थाना आैराई जिला सन्तरविदास नगर

भदाेही के जटाशंकर दूबे और माेनू बाबा काे देना था, जिसके बाद वे लोग गांजे काे अन्य जिलों में फुटकर रूप से बेच देते। इस काम के लिये प्रति किलो 500 रूपये हम लाेगाें काे दिया जाता है। इस तस्करी में टंक मालिक रविन्द्र सिंह रायपुर छत्तिसगढ़ भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरों की टीम आगे की कार्रवाई

कर रही है।

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image