Friday, Apr 26 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में लोक सभा चुनाव के तृतीय चरण की अधिसूचना 28 मार्च को होगी जारी

उप्र में लोक सभा चुनाव के तृतीय चरण की अधिसूचना 28 मार्च को होगी जारी

लखनऊ 27 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 07 चरणों में संपन्न होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए 10 लेाकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण की अधिसूचना बृहस्पतिवार 28 मार्च को जारी होगी।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गुरुवार को राज्य की इन दस लोकसभा सीटों जिसमें मुरादाबाद,रामपुर,सम्भल,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा,बदायूं,आंवला,बरेली तथा पीलीभीत क्षेत्रों में नांमाकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

इन सीटों के लिए 04 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जाॅच 05 अप्रैल को की जायेगी जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। तीसरे चारण के लिए 23 अप्रैल बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान होगा।

10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.76 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 95.5 लाख पुरूष, 80.9 लाख महिला तथा 983 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में कुल 12,128 मतदान केन्द्र तथा 20,116 मतदेय स्थल हैं। तीसरे चरण के जिलों में 18 से 19 वर्ष के 2,98,619 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 2,99,871 मतदाता हैं।

त्यागी

वार्ता

image