Friday, Apr 26 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रयागराज में भाड़े पर हत्या,लूट एवं अपहरण करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ,05 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने प्रयागराज की धूमनंगज पुलिस के सहयोग से भाड़े पर हत्या ,लूट और अपहरण करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की इलाहाबाद इकाई ने धूमनगंज इलाके से भाड़े पर हत्या, लूटपाट और अपहरण करने वाले अपराधियोें के गिरोह के तीन
बदमाशों अखिलेश सिंह उर्फ गुरू, संतोष सिंह और सौरभ सिंह उर्फ पण्डा को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो तमंचे, पांच देशी बम और कारतूसों के अलावा चार मोबाइल फोन और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को इस गिरोह को काफी दिन से तलाश थी। गिरोह के अपराधी विभिन्न जिलों में सुपारी लेकर हत्या, लूट और अपहरण की घटनाओं को अंजाम देते हैं । गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की सभी फील्ड इकाईयों एवं टीमाें को सूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय और पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के निर्देशन में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई द्वारा सूचना की कार्रवाई की जा रही थी।
श्री सिंह ने बताया कि इसी क्रम में निरीक्षक के0सी0 राय और अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रयागराज़ की धूमनगंज पुलिस के साथ जागृति चौराहे से मोटर साइकिल सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये बदमाश अखिलेश सिंह उर्फ गुरू ने बताया कि वह विगत काफी दिनों से मुम्बई में था और अपने बचपन के
दोस्त सौरभ सिंह द्वारा फोन पर एक बड़े काम के एवज मे 45 लाख रूपये मिलने की बात कहकर बुलाने पर वह प्रयागराज आ गया यहां आने पर उन्होंने बताया कि मेरे बड़े भाई सूबा सिंह के सम्पर्क में झारखण्ड का एक व्यक्ति हैं जिसको एक बड़ा काम कराना हैं, जिसके एवज मेें 45 लाख रूपये मिलेंगे, उस व्यक्ति एवं उस बड़े काम की जानकारी
सिर्फ सूबा सिंह को हैं।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य संतोष सिंह के खिलाफ लखीमपुर खीरी में सात और मुठीगंज आदि थानों पर 14 मामले दर्ज हैं जबकि गिरफ्तार अखिलेश कुमार सिंह उर्फ गुरू के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले के अलावा अन्य जिलों में 31 मामले दर्ज हैं। इस गिरोह ने अगस्त 2009 में मध्य प्रदेश के सिंधी जिले में वकील देवेन्द्र तिवारी की हत्या भी की थी।
पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image