Friday, Apr 26 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


डीएम ने दिए विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले तीन अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

मथुरा,08 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मथुरा के जिलाधिकारी (डीएम)सर्वज्ञराम मिश्र ने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
श्री मिश्र ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को विगत दिवस हुई मण्डलायुक्त की बैठक में निर्देश दिये गये थे कि जिन आशाओं ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक भी प्रशव नहीं कराया है उनकी समीक्षा कर संबंधित आशाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जाय । इसके साथ ही प्राथमिक एवं समुदायक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त किया जाय तथा ओपीडी की संख्या को बढाया जाय, लेकिन सीएमओ डा0 शेर सिंह ने इसके बाद भी कोई निरीक्षण नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि अपने कार्य एवं दायित्वों को सही ढंग से निर्वहन न करने पर मुख्य चिकित्सधिकारी डा0 शेर सिंह को विशेष प्रतिकूलप्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
जिलाधकारी ने बताया कि विकास की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित एवं कईबार बुलाये जाने के बाद भी बैठकों में न आने पर भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव को स्पष्टीकरण एवं चेतावनी देने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पेयजल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आज की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर महाप्रबंधक जलकर मंजू रानी का एक दिन का वेतन रोकने तथा अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि पेयजल की समस्याओं पर 20 मई तक खराब हैण्डपम्प एवं टीटीएसपी ठीक कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि संचालित गौशालाओं, पेयजल की समस्याओं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का अभी तक निरीक्षण न करने एवं अपने कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों का अग्रिम आदेशाों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 15 मई तक अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की समस्या, गैंहू खरीद केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं संचालित गौशालाओं का भौतिक सत्यापन कराकर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image