Friday, Apr 26 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली कराने का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले साल आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली कराने के सरगना सिक्याेरिटी प्रिन्टिग प्रेस के मालिक काैशिक कुमार कर काे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसटीएफ की वराणसी टीम ने आरोपी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक काैशिक कुमार कर निवासी सुकान्तनगर, सेक्टर-4 काेलकाता, 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल को मंगलवार रात वाराणसी के चौलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तीन एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पेपर छापकर आउट कराने वाला प्रिंटिग प्रेस का मालिक कौशिक कुमार कर 27 मई अपने सहयाेगियाे से मिलने तथा नये प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्राे काे आउट कर भारी पैसा कमाने के लिए पुनः वाराणसी आया है। इस सूचना पर काैशिक कुमार कर काे पकड़ कर जब पूछताछ किया गया ताे उसने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक ने आगामी परीक्षा का प्रश्नपत्र छापने के लिए दिया है।
पकडे गये अरोपी ने यह भी बताया कि उसने ही उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र भी छापा था। जितने प्रश्नपत्राें काे छापने का आर्डर मुझे मिला था उससे कुछ अतिरिक्त प्रश्नपत्राें काे छापा था। उक्त प्रश्नपत्राें काे उसने ही अपने सहयाेगी रंजीत प्रसाद एवं गणेश प्रसाद शाह, संजय कुमार के माध्यम से परीक्षा के एक दिन पूर्व 28.07.2018 काे लगभग 50 लड़काें काे वाराणसी में हल करवाकर पढ़वाया था और प्रश्नपत्राे काे हल कराकर पढ़ाने का प्रति लड़का 2.50 लाख से 5 लाख तक देना तय किया गया था, जिसके लिए उसने पेपर लेकर अपने सहयाेगी अशाेक देव चौधरी को भेजा था। यहाँ पर बनारस में लोकल सहयाेगी के रूप में संजय, अजीत चौहान, अजय चौहान, प्रभुदयाल काे जिनका पुरा पता रंजीत प्रसाद काे पता है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image