Friday, Apr 26 2024 | Time 21:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अनुपमा जायसवाल ने बलरामपुर में झलसे बच्चों का जाना हाल

अनुपमा जायसवाल ने बलरामपुर में झलसे बच्चों का जाना हाल

बलरामपुर,16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बलरामपुर जिले के उतरौला स्थित प्राथमिक विद्यालय में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलसे बच्चों का हाल जाना और स्कूल से गुजरी हाईटेंशन तारों को तत्काल हटाने का विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया ।

सूत्रों के अनुसार बलरामपुर जिले के उतरौला स्थित प्राथमिक विद्यालय में गिरे उच्चशक्ति बिजली तार की चपेट में आकर 51 बच्चे झुलस गये थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बलरामपुर पहुंची श्रीमती जायसवाल और यूपी पावर कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक संजय गोयल ने विद्यालय का दौरा करने के बाद अस्पताल जाकर झुलसे छात्र छात्राओं का हाल जाना ।

गौरतलब है कि को प्राथमिक विद्यालय की छत से गुजर रही उच्च शक्ति बिजली लाइन के अचानक टूट कर गिर जाने से 51 बच्चे झुलस गये थे। झुलसे बच्चों में नौ की हालत गंभीर बतायी जा रही है औऱ तीन को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है । मामले को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी विद्युत कर्मियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई के आदेश दिये थे।

सं त्यागी

वार्ता

image