Friday, Apr 26 2024 | Time 21:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विस्फोट कांड में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की मदद

मऊ 15 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मऊ के वलीदपुर बाजार में सोमवार को घरेलू गैस सिलेंडर में हुये विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनो को उत्तर प्रदेश सरकार और पेट्रोलियम कंपनी से संयुक्त रूप से 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैया करायी जायेगी। इस हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हो गयी थी जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दैवीय आपदा कोष से चार लाख और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (एचपीसीएल) छह लाख रुपए की मदद देगी।
इसके अलावा विस्फोट से गिरे हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 95100 रूपये से लेकर स्थिति दो लाख रुपए दिए जायेंगे। घटना में 40 से 60 फीसदी तक झुलसे लोगों को 59 हजार तथा 60 प्रतिशत से अधिक रूप से जले लोगों को दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी। जिन लोगों को आंशिक रूप से इलाज कर छोड़ दिया गया उन्हें 4300/- रूपए एवं एक सप्ताह के अंदर अस्पताल से छुट्टी दी गई लोगों को 12700 रुपए नियमानुसार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक भी मौजूद रहे।
सं प्रदीप
वार्ता
image